अजमेर : तेज रफ्तार कार ने 20 बारातियों को किया जख्मी, नशे में था कार चालक, मिली शराब की बोतलें

By: Ankur Sat, 12 Dec 2020 1:36:38

अजमेर : तेज रफ्तार कार ने 20 बारातियों को किया जख्मी, नशे में था कार चालक, मिली शराब की बोतलें

बीती रात अजमेर में भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार कार ने 20 बारातियों को जख्मी कर दिया। पुलिस ने पाया कि कार चालक नशे में था और कार में भी शराब की बोतलें मिली थी। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली। अजमेर के शास्त्री नगर में शादी समारोह स्थल के बाहर यह घटना हुई। बारात में शामिल करीब 20 लोग घायल हो गए। इनमें से 13 लोगों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नयन विवाह समारोह स्थल में माथुर परिवार के सदस्य की शादी थी। बताया जाता है कि एक होंडा कार समारोह स्थल के बाहर खड़ी थी। समारोह स्थल पर बारात आई थी, दूल्हा घोड़ी पर सवार था, जबकि बैंड बाजा की धुन पर बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नशे में धुत युवक ने कार स्टार्ट कर दी और तेज रफ्तार से चलाते हुए घोड़ी को टक्कर मारते हुए बारातियों के बीच से निकाल दी। कार की चपेट में आने से दूल्हा घोड़ी से गिर गया। जबकि कार की चपेट में आने से घोड़ी, बैंड बाजा वाले व बाराती चपेट में आ गए।

हादसे में नागौर निवासी दिनेश, गगवाना निवासी पप्पू सिंह, भीलवाड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा, गणेश, पूजा, कीर्ति नगर निवासी रमेश, कृष्णा कॉलोनी निवासी दूती, गोवर्धनलाल, मुकेश पटेल आदि घायल हैं। उनका उपचार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कार महाराष्ट्र के जलगांव निवासी निलिमा राजेंद्र चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड है।

ये भी पढ़े :

# FICCI सम्मेलन: बाधाएं हटा रहे हैं, सुधारों का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा - पीएम मोदी

# अजमेर : विज्ञापन में दिखाया गया सीन मूवी में मौजूद नहीं, दर्शक की शिकायत पर अजय देवगन काे नाेटिस

# घटते कोरोना संक्रमण के चलते राज्‍य सरकारों पर बढ़ने लगा स्‍कूल खोलने का दबाव

# हनुमानगढ़ : ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, फटा युवक का सिर, हुई 2 लोगों की मौत

# CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com